Wednesday, June 22, 2011

Some touched her


कवि का हौंसला बढाने के लिए फेसबुक का यह पृष्ठ पसंद करें

18.06.2011                                                                21.26 pm
At 9.26, I got out of my guest house as usually I do to reach IFFCO chowk before 10. I was fortunate today to reach there at 9.43 as I got lifted by a biker over the walking distance &
then yet another biker to cover the distance where auto waits too much. Thanks to both of them. I called the senior then to ask about cab status who replied 20 minutes to reach me.
So I waited sitting under the flyover on the stony area near the park enjoying music in my ear. While I was watching the scenic beauty of the smoke pumping out of the royal cars & big Tata buses & tiny two wheelers, my eyes stopped at a peel of banana lying directly before me @ 90° degree. A 1st thought came that I should pick it up & throw her in the park’s dustbin but heart stopped me saying ‘Stop, let’s see does this bother anybody? And if it doesn’t, I will throw her before going.’
Pedestrians crossing road came in touch with her, some even eye-contacted her, some just had their foot over her getting little slider in front. But nobody bothered. I don’t know why they were ignoring her? Maybe they don’t love the earth they are walking on or maybe they don’t love their life gifted to them by their real god (parents) because if someone in hurry had their foot over her & fall down, the vehicle behind them may not be able to stop at such a short notice as its NH-24, they are gone.
The rest 15 minutes were spent thinking that there must be at least one good human being living on this great land who could spare a billion dollar minute of his lifetime to stop here & save others life. But all the pressure on my tiny unused good for nothing mind goes in vain as nobody stopped there.
The pressure was released when my phone rang up for a miss call. I ran towards the starting of the flyover as the cab takes me from there. As it’s not possible to stop at the flyover for long & with the fear that cab may leave me sighing there, I ran faster. Phewww, I got it.
After 2 minutes of relaxation, I slapped myself as I realized that I had left her their only for which I was cursing others. So, finally she remained there in the hope of getting picked up.
I got back from the office @ 18.39 & went to the same place & kept her at her designated place. Finding her there was a moment of joy as I laughed at my country’s people who are miserably educated with all the responsibilities that of a President.

Wednesday, June 15, 2011

C.A Version Of 3 idiots


कवि का हौंसला बढाने के लिए फेसबुक का यह पृष्ठ पसंद करें



चलचित्र के लिए इसे दबाएँ

सारी उम्र हम मर मर के जी लिए, इक पल तो अब हमे जीने दो, जीने दो
It’s the C.A. version
सारी C.A. हम training कर के जी लिए, इक आधा महीना अब हमे, छुट्टी लेने दो, लेने दो,
सारी C.A. हम training कर के जी लिए, इक आधा महीना अब हमे, छुट्टी लेने दो, लेने दो,
ना ना न ना, ना ना ना न न ना, ना ना न ना, ना ना ना न न ना,
Give me your balance sheet, let me refresh my brain, I will surely calculate your BP’s profit and gain
Give me your balance sheet, let me refresh my brain, I will surely calculate your BP’s profit and gain

कंधो को ITR से भरे bag ने झुकाया, रिश्वत देना तो खुद C.A. ने सिखाया,,
50% marks लाए तो पहनो C.A. वाली घड़ी, वरना अपनी ज़िंदगी इस मई - नवंबर attempt मे ही अड़ी..
Audit कर कर के हुआ दिमाग़ पे asset liabilities का बोल बाला,
उपर से C.A. institute ने transfer के rules को भी बदल डाला..
Stipend तो गया, अब ये transfer भी गयी, इक आधा महीना अब हमे, छुट्टी लेने दो, लेने दो,
Stipend तो गया, अब ये transfer भी गयी, इक आधा महीना अब हमे, छुट्टी लेने दो, लेने दो,

सारी C.A. हम training कर के जी लिए,  इक बार तो अब हमे C.A बनने दो बनने दो….
ना ना न ना, ना ना ना न न ना, ना ना न ना, ना ना ना न न ना,
I’ll get salary, I’ll get D.A., I’ll earn rupees 1 lacs, when I will be a C.A.
I’ll get salary, I’ll get D.A., I’ll earn rupees 1 lacs, when I will be a C.A.
ना ना न ना, ना ना ना न न ना, ना ना न ना, ना ना ना न न ना,
ना ना न ना, ना ना ना न न ना, ना ना न ना, ना ना ना न न ना,

India wins the World Cup - क्या भारत को सुधार की ज़रुरत है या


कवि का हौंसला बढाने के लिए फेसबुक का यह पृष्ठ पसंद करें


ये बात मेरे छोटे से शहर रोहतक की है. पता नहीं बाकी जगहों पर क्या आलम था.
कुछ तो करना होगा









सब खुश है के भारत विश्वविजेता बना. मुझे भी खुशी है पर क्या इससे कुछ बदलाव आएगा. उसी पर पेश है एक कविता.
होली दीवाली सब थी मनाली
सिगरेट दारू भी थी चढ़ाली
चारों तरफ हर्ष ओ उल्लास था
फिर भी ना जाने क्यूँ दिल ये उदास था
पूछी मैने उससे वजह इस उदासी की
वजह निकली वही पुरानी और बासी सी
इस जीत को लेकर सभी बहुत प्रसन्न है
पर असली भारत की तस्वीर पर सभी सन्न है
क्यूँ मचता हर छोटी बात पर बवाल है
इसी सिलसिले मे निपुण पूछता आपसे कुछ सवाल है
क्या कभी उन मजदूरो को भी चाय पे बुलाया जाएगा
जिनकी वजह से भारत बनता आया है और बनता चला जाएगा
क्या 1 करोड़ का 1 करोड़वा हिस्सा भी उस किसान को मिल पाएगा
जिसने भूख मिटाई है सबकी और आगे भी मिटाएगा
क्या राजा जैसे मंत्री 2जी स्कॅम करने से पहले सोचेंगे
क्या फिर राठौड़ जैसे आलाकमान मासूम बच्चिओ को नही नोचेंगे
देश की साख दाव पर लगाने वाले कलमाडी पैदा होने बंद होंगे
या मोदी वाले घपलो से भारत ही बंद होंगे
क्या अन्ना जैसे लोग जनचाहा बदलाव ला पाएँगे
या शासन हथियाए लोग मनचाहा ही करते जाएँगे
क्या गली मे लड़ने वाले गुणडो को कोई समझाएगा
के वो देश क लिए लड़े तो शहीद कहलाएगा
क्या फिर कभी हिंदू मुस्लिम दंगे नहीं होंगे
1984 की तरह लोग फिर से नंगे नहीं होंगे
कभी अपनी इज़्ज़त की छोड़ के,दूसरे की इज़्ज़त के लिए भी लड़ पाएँगे
क्या सोने की चिड़िया के वो स्वर्ण पर फिर से उग जाएँगे
भगत सिंह की कल्पना जैसा भारत क्या कभी बनेगा
जहाँ एक हिन्दुस्तानी दूसरे से नही दूसरे के लिए लड़ेगा
क्या ऊंची नीच का फ़र्क कभी यहाँ ख़त्म होगा
या 21-12-12 को सारी दुनिया के साथ भारत भी भस्म होगा
इस 121 करोड़ की आबादी के लिए क्या कोई और भगवान उतर के आएगा
या चुनी गयी सरकार और उसका अँधा क़ानून ही इस देश का भविष्य बनाएगा
क्या इस कविता को पढ़ने के बाद आपमे कुछ बदलाव आएगा
या यही सोचेंगे क ये तो पागल है बोलता ही जाएगा
क्या भारत का ये युवा, भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाएगा
या देश क सुधार के लिए दूसरो से ही उम्मीदें करता जाएगा
क्या उसे समझ कभी अपना उत्तरदायित्व भी आएगा
या दूसरो को गाली देकर ही वो अपना काम चलाएगा
बचपन मे सुना था अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता
और यही सोच के आज कोई शुरुआत नहीं करता
पर सागर तो बूँद-बूँद से ही भरता है
ये क्यूँ तू नहीं समझता है
मेरी समझ मे एक बात है आई
अकेले से बहुत कुछ होता है भाई
अब से मैं हर ग़लत का विरोध करूँगा
और आप भी समझे ये बात ये उम्मीद करूँगा
मैं नहीं चाहता के इस कविता से आपकी खुशी मे कमी हो
पर कुछ खुशी उनके साथ भी बाँटो जिनकी आँखो मे सालो से नमी हो